Latest Bollywood News In Hindi - DuniyadaariKiKhabar

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 9, 2023

Latest Bollywood News In Hindi

(फिल्म आदिपुरुष)  में अशोक वाटिका  सीन में हुई सबसे बड़ी गलती! मेकर्स से नाराज हुए फैन्स ,जानें पूरी जानकारी

फिल्म आदिपुरुष का चित्र 

जैसा की आप लोग जानते है कि आदिपुरुष फिल्म आने वाली है इसके चलते बता दें कि आदिपुरुष के अशोक वाटिका सीन में हनुमान और सीता के बीच हुई बातचीत के दौरान ऐसा कुछ हुआ जो लोगों को अच्छा नहीं लगा है I


फिल्म आदिपुरुष के एक सीन में हुई एक बहुत बड़ी गलती


दोस्तों आप लोगो को बताना चाहेंगे कि फिल्म आदिपुरुष के अशोक वाटिका सीन में हनुमान और सीता के बीच हुई बातचीत के कारण  कुछ ऐसा द्रस्य हुआ जो लोगों को पसंद नहीं आया है. और उसको  फिल्म के गाने 'राम सिया राम' में भी दर्शाया गया है।


दोस्तों आप लोगो को बताना चाहेंगे कि रामचरित मानस में लिखे दोहे में भी इस बात का वर्णन किया गया है . जिसमें हनुमान सीता से कहते हैं- मात मोहे दीजै कछु चिन्हा, जैसे रघुनायक मोहे दीन्हा। चूड़ामणि उतार कपि ..इस बात को भली  भांति दर्शाया गया है।


क्या रावण के लुक को किया था ट्रोल 


आप लोगो को बता दें कि प्रभास, कृति सेनन स्टार फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में आने वाली है तथा रिलीज होने वाली है इसमें राम के रोल में प्रभास और सीता जी के रोल में कृति नजर आएंगी। और साथ ही रावड़ के रोल में सेफ्ली खान नजर आएंगे।


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आप लोगो को बताना चाहेंगे कि ट्रेलर के रिलीज होने बाद सैफ के लुक पर विवाद हुआ था और लोगों का कहना है कि रावण का ऐसा लुक इससे पहले कभी नहीं देखा.और इन सारी आलोचनाओं को देखने के बाद ही फिल्म मेकर्स .ने ट्रेलर और गानों में रावण के किरदार को काफी कम दर्शाया है ऐसा लोगो का कहना है I


अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा  बता दें कि लोगों का कहना है कि फिल्म मेकर ओम राउत का रावण पसंद आता है या नहीं I 


 Read more 

No comments:

Post a Comment