Delhi Flood Alert LIVE Updates: दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालय रविवार तक बंद; 14 जुलाई को नोएडा में नहीं खुलेंगे कोई स्कूल,जानें पूरी जानकरी
बारिश के कारण दिल्ली में बिगड़े हालत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर की सभी छोटी-बड़ी खबरें, पल-पल की अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा। यहां पर ताजा खबरों को लगातार अपडेट किया जाता रहेगा। दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मॉनसून की जानकारी, रेलवे सहित अन्य जानकारियों के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
Delhi Floods Update: दिल्ली में यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जलस्तर बढ़ने का असर जेवर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांवों में दिखाई देने लगा है। उच्च प्राथमिक स्कूल लतीफपुर में यमुना का पानी पहुंच गया है। स्कूल में पानी पहुंचने पर छात्रों को पास के प्राथमिक स्कूल लतीफपुर में पढ़ाया जा रहा है।
Delhi Floods Updates: यमुना में पानी बढ़ने के बाद दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय यमुना के किनारे स्थित पल्ला गांव का दौरा करने पहुंचे हैं। उनका कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है।
Delhi Floods Updates: हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं, दिल्ली के कई इलाके में पानी भर गया है। अब दिल्ली के सलीम गढ़ किले से तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पूरे इलाके में पानी भरा हुआ नजर आ रहा है।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज बॉर्डर/डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली में प्रवेश कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला यातायात परीचौक से कस्बा कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परीचौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 18 से एलीवेटेड मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। आवश्यक वस्तु सेवा/आकस्मिक वाहनों को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment