Tech Week after week Gathering: Nothing Telephone 2 के लॉन्च से लेकर Twitter के एड रेवेन्यू शेयरिंग तक,जानें पूरी जानकारी विस्तार से
Technology |
टेक
की खबरों को
पढ़ना पसंद करते
हैं तो ये
आर्टिकल आपके काम
का हो सकता
है। कई बार
रोजाना के नए
अपडेट्स पर नजर
से छूट जाती
हैं, ऐसे में
टेक का राउंड
अप आपके लिए
टॉप खबरों को
जानने में मददगार
हो सकता है।
जहां एक तरफ
इंडिया में ओप्पो
ने रोनो 10 सीरीज
लॉन्च किया वहीं
Google Minstrel को 40 भाषाओं
का सपोर्ट मिला।
यहां हम आपको
इस हफ्ते की
टॉप टेक न्यूज
के बारे में
बता रहे हैं।
टेक
की खबरें पढ़ना
पसंद करते हैं
और बीते हफ्ते
की टॉप खबरें
मिस कर चुके
हैं तो परेशान
होने की जरूरत
नहीं होगी। पिछले
हफ्ते टेक जगत
में कई बड़ी
चीजें हुई। एक
तरफ ओप्पो ने
रेनो 10 सीरीज पेश
किया वहीं नथिंग
ने अपना नया
स्मार्टफोन Telephone 2 लॉन्च
किया। यहां आप
एक क्लिक में
बड़ी खबर पढ़
सकते हैं
Nothing Telephone (2) स्मार्टफोन भारत में
लॉन्च हो गया
है। इस फोन
में 50MP+50MP डुअल
रियर कैमरा सेटअप
दिया गया है।
इसके साथ ही
नथिंग का यह
फोन क्वालकॉम के
दमदार प्रोसेसर के
साथ पेश किया
गया है। नथिंग
का लेटेस्ट फोन
44999 रुपये की
शुरुआती कीमत में
पेश किया गया
है। फोन की
पहली सेल 20 जुलाई
को है। पूरी
खबर यहां पढ़ें।
इसी
हफ्ते OPPO ने भारत
में अपनी Reno 10 सीरीज
के फोन लॉन्च
कर दिए हैं।
कंपनी ने भारत
में इस सीरीज
के तीन स्मार्टफोन Reno 10, Reno 10 Star और
Reno 10 Pro+ लॉन्च किए।
Oppo के लेटेस्ट Reno 10 Master In
addition to स्मार्टफोन को
12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ
54,999 रुपये की
कीमत में पेश
किया गया है।
Reno 10 को मीडियाटेक प्रोसेसर और
प्रो सीरीज के
दोनों फोन को
क्वालकॉम के
प्रोसेसर के
साथ पेश किया
गया है।
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर
बिल गेट्स ने
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Man-made intelligence) पर
अपना व्यू रखते
हुए इसकी क्षमता
और खतरों का
जिक्र किया है।
उनका कहना है
कि artificial intelligence की
मदद से प्रोडक्टिविटी हेल्थकेयर और
एजुकेशन सिस्टम को
और बेहतर किया
जा सकता है।
इसके साथ ही
उन्होंने यह
भी कहा कि
इंसान artificial intelligence के
संभावित खतरों से
निपटने के लिए
तैयार है।
इंडिया
मोबाइल कांग्रेस 2023 की
तारीख का एलान
हो गया है।
इस साल IMC 2023 का
आयोजन दिल्ली के
प्रगति मैदान में
27 से 29 अक्टूबर को
होगा। पहली बार
IMC का आयोजन 20217 में
हुआ था। इस
साल IMC का फोकस
टेलीकॉम इंडस्ट्री की
टेक्नोलॉजी पर
होगा। इसके साथ
ही स्टार्ट-अप
प्रोग्राम Yearn भी
लॉन्च किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment