Relationship Tips: क्या छोटी-सी बहस भी ले लेती है लड़ाई का रूप, तो हेल्दी आर्ग्युमेंट के लिए अपनाएं ये टिप्स, जानें विस्तार से।
किसी भी रिश्ते को निभाना बेहद मुश्किल होता है। खासकर जब किसी रिश्ते में बहस या तकरार हो जाए। आपस में तकरार होना बेहद सामान्य और आम बात है। लेकिन अक्सर हमारे हावभाव और बातचीत के तरीके की वजह से छोटी-सी बहस भी लड़ाई का रूप ले लेती है। ऐसे आप हेल्दी आर्ग्युमेंट्स के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं।
ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि किसी बहस या तकरार के दौरान हम कुछ बातों को ध्यान में रख इसे लड़ाई में बदलने से रोकें। अगर आप भी किसी कॉन्फ्लिक्ट के दौरान सही तरीके से अपना पक्ष नहीं रख पाते हैं, तो हेल्दी आर्ग्युमेंट के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं।
आप जब भी किसी रिश्ते में अपनी बात रखना चाहते हैं, तो पहले उन सामान्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें, जहां आप दूसरे व्यक्ति से सहमत हैं। फिर धीरे-धीरे दो लोगों के बीच मौजूद मतभेदों की ओर बढ़ना चाहिए और उनके बारे में बात करने का प्रयास करना चाहिए।
जब कोई बहस या तकरार बढ़ने लगे और यह लड़ाई का रूप लेने लगे, तो आपको यह पता होना चाहिए कि कब आपको बात खत्म कर बहस को रोकना और कब आपको अपनी ऊर्जा खर्च करना बंद करना है।
अक्सर तकरार या बहस करते समय लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई शुरू कर दें। इसलिए कोशिश करें कि छोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर बड़ी और गंभीर समस्याओं पर ध्यान देते हुए भविष्य की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करें।
No comments:
Post a Comment